इज़राइल पर ये आरोप लग रहे हैं कि वो हमास की आंतकवादी हमले का बदला लेने के लिये आम नागरिकों को निशाना बना रहा है । मशहूर चैनेल अल जज़ीरा का दावा है कि उत्तर गजा में शेख़ हमाद अस्पताल पर इज़रायली बमबारी के पीछे की दलील की वो हमास का अड्डा था और उसके नीचे सुरंगें बिछी हुई थी, ग़लत हैं । इस बमबारी की अरब देशों ने निंदा की है । क्या इज़राइल रंगे हाथों पकड़ा गया झूठ बोलते हुये ? क्या वो जानबूझकर आम फ़िलिस्तीनियों को निशाना बना रहा है ?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।