इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव पर मुस्लिम विरोधी बयान भारी पड़ेगा । विपक्ष ने महाभियोग लाने की प्रकिया शुरू की । 36 सांसदों का नोटिस पर हस्ताक्षर । क्या पास होगा प्रस्ताव ? क्या मोदी सरकार बतायेगी जज को ? आशुतोष के साथ चर्चा में राकेश सिन्हा, फ़िरदौस मिर्ज़ा, सुनील शुक्ला और अशोक बागड़िया ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।