हिंडेनबर्ग की नई रिपोर्ट । इस बार घेरे में सेबी चीफ़ माधवी पुरी बुच । उनपर अड़ानी पर लगे आरोपों का ठीक से जाँच न करने के आरोप । विपक्ष ने माँगा इस्तीफा और बीजेपी का आरोप की भारत की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिये हिंडनबर्ग लगा रहा मनगढ़ंत आरोप । आशुतोष ने पूरे मामले पर आर्थिक मामलों के जानकार संजय कुमार सिंह से बात की ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।