यूपी के घोसी उप चुनाव में बीजेपी की करारी हार । साथ ही पंचायत के चुनावों में भी समाजवादी पार्टी ने बाज़ी मार ली । इस हार के लिये कौन ज़िम्मेदार है ? योगी क्या लेंगे ज़िम्मेदारी या फिर ये मोदी शाह की हार है ? दारा सिंह चौहान जैसे दलबदलुओं को पार्टी में लाने की सजा है या फिर महंगाई से परेशान जनता में सजा दी है ?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।