क्या अफगानिस्तान गृहयुद्ध के कगार पर है?वीडियो|आलोक जोशी |20 Aug, 2021काबुल पर तालिबान का कब्जा, लेकिन पुूरे अफगानिस्तान पर नहीं। पंजशीर में अहमद मसूद के लड़ाकों ने लोहा लिया तो काबुल में आम अफगान सड़क पर निकल आए। क्या अफगानिस्तान गृहयुद्ध की कगार पर है?TalibanAlok addaसत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करेंआलोक जोशीलेखक सीएनबीसी आवाज़ के पूर्व संपादक हैंआलोक जोशी की और स्टोरी पढ़ेंदलित राजनीति: “हक के लिये लड़ना होगा, गिड़गिड़ाने से बात नहीं बनेगी”पिछली स्टोरी जायडस कैडिला: 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए पहली वैक्सीन मंजूरअगली स्टोरी