देश में 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए कोरोना के ख़िलाफ़ पहली वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। देश की ड्रग्स नियामक संस्था ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई ने ज़ायडल कैडिला की उस वैक्सीन को मंजूरी दी है जो वयस्क में तो लगाई ही जाएगी, 12 साल से ऊपर के बच्चों को भी लगाई जा सकेगी। इस वैक्सीन की तीन खुराक ज़रूरी होगी।
कोरोना के ख़िलाफ़ दुनिया की यह पहली और भारत की स्वदेशी रूप से विकसित डीएनए-आधारित वैक्सीन है। भारत में यह छठी वैक्सीन है जिसको आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है।