दुनिया के 53 जाने माने विश्वविद्यालय हिंदुत्व पर तीन दिन आन लाइन बहस कर रहे हैं । इस बहस से हिंदुत्ववादी घबराये क्यों हैं ? क्यों वक्ताओं को धमकी दी जा रही है ? क्या हिंदुत्व पर बात करना गुनाह है ? आशुतोष के साथ चर्चा में राहुल देव, नरेंद्र तनेजा, अभय कुमार दुबे और विनोद अग्निहोत्री
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।