बिन चीन और पाकिस्तान के क्या है सुरक्षा वार्ता के मायने?
- वीडियो
- |
- 9 Nov, 2021
भारत की अध्यक्षता में अफगानिस्तान पर २ दिन की क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता कल से शुरू हो रही है . पाकिस्तान ने हिस्साल लेने से पहले ही मना कर दिया था ,और अब चीन ने शेडूलिंग में दिक्कतों के बहाने निमंत्रण ठुकरा दिया है ! ऐसे में इस वार्ता के क्या मायने है, अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद भारत अपनी भूमिका को लेकर पहले ही पिछड़ चूका है , इस वार्ता से क्या बदलेगा