दलित आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला । आऱक्षण में बने श्रेणियाँ ! किसको कितना फ़ायदा हुआ और किसको नहीं हुआ कोई लाभ ? सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला क्या दलितों के हक़ में है ? क्यों है राजनीतिक दल ख़ामोश ? क्या राज्य सरकारें करेगी वर्गीकरण? आशुतोष ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर प्रो विवेक कुमार, जो जवाहर लाल विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र पढ़ाते हैं, से की विस्तार से बातचीत।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।