चुनाव आयोग पर पक्षपात करने के गहरे आरोप लगते रहे है । हरियाणा चुनाव के दौरान भी EVM को लेकर कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की । चुनाव आयोग जवाब में कांग्रेस पर तोहमत मढ़ दी । कांग्रेस ग़ुस्से में फट पडी । अब उसने क़ानूनी कार्रवाई की धमकी दी है । क्या अपने में सुधार करेगा आयोग ? आशुतोष के साथ चर्चा में जगदीप चोकर, संजय कुमार सिंह और हरि कुमार ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।