फेसबुक पर अमेरिका में ख़बर छपी और भारत में कांग्रेस हुई चौकन्नी! संसदीय समिति ने तलब किया और फ़ेसबुक की कंट्री हेड ने अश्लील धमकियों की रिपोर्ट लिखवाई। कांग्रेस क्यों है परेशान और क्या आपको भी रहना है सावधान? आलोक जोशी के साथ वरिष्ठ पत्रकार और कवि निधीश त्यागी, पत्रकार और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट गिरीश मालवीय और डाटावाणी के अपूर्व भारद्वाज की चर्चा।