पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की आत्म कथा आयी है । सुप्रीम कोर्ट की ख़राब होती छवि के लिये आलोचकों को ज़िम्मेदार ठहराया है । राफैल्, अयोध्या और खुद पर लगे यौन उत्पीडन के आरोप पर उनकी सफ़ाई । क्या वाक़ई में जस्टिस गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट की छवि को धक्का पंहुचाया ? आशुतोष के साथ चर्चा में दिनेश द्विवेदी, नितिन मेश्राम और विनोद शर्मा ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।