बजट पर विपक्ष का ज़ोरदार हमला । सरकार पर राज्यों के साथ भेदभाव के आरोप । सरकार के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं । राज्यसभा में वाकआउट । लोकसभा में प्रदर्शन । क्यों बुरी तरह फँसी सरकार ? और क्या है सरकार की रणनीति ? आशुतोष के साथ चर्चा में शीतल सिंह, आशुतोष वर्मा, विनोद अग्निहोत्री और अश्विनी शाही ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।