बीजेपी ने बंगाल चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी हैं। हिंसा की ख़बरें आ रही हैं। हिंदू मुसलमान के ध्रुवीकरण की भी ख़बर है। क्या होगा ममता का? आशुतोष के साथ विजय त्रिवेदी, नीरेंद्र नागर, प्रभाकर मणि तिवारी और आलोक जोशी!
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।