बिलकिस बानो के बलात्कारी चरित्रवान है क्योंकि वो ब्राह्मण है। इसलिये उनकी सजा कम की गई और उम्र क़ैद से रिहाई हो गई । जो बलात्कारियों के लिये सजा ए मौत माँग रहे थे उसकी सरकार ऐसे लोगों की रिहाई को सही ठहरा रही है । क्यों हुआ इंसाफ का क़त्ल ? आशुतोष के साथ चर्चा में फ़िरदौस मिर्ज़ा, राकेश सिन्हा, संजय हेगड़े और राजेश जोशी ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।