NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीक़ का दिन दहाड़े कत्ल । लारेंस् बिश्नोई गैंग ने की ज़िम्मेदारी । लेकिन राजनीति में क्या होगा इस का असर ? क्या बीजेपी के सबसे बड़े नेता देवेंद्र फडनवीस लेंगे नैतिक ज़िम्मेदारी और देंगे अपने पद से इस्तीफ़ा ? क्या ये हत्या महाराष्ट्र चुनाव में बनेगा महायूति के गले की हड्डी ? क्या बीजेपी के लिये बन गया है बड़ा सिरदर्द ? आशुतोष के साथ चर्चा में विवेक अग्रवाल, अफ़रीदा अली, रोहित चंदावरकर और विनोद अग्निहोत्री
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।