ट्रंप जेल जेल जाएंगे ? अगर वो हारे तो क्या वाक़ई ऐसा होगा ? कौन जीतेगा राष्ट्रपति का चुनाव ? ट्रंप या कमला हैरिस? क्या अमेरिका फासीवादी को जितायेगा या फिर पहली बार किसी महिला को मानेगा राष्ट्रपति ? आशुतोष के साथ चर्चा में शिकागो से मयंक छाया और निरूपमा सुब्रमण्यम
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।