राहुल की भारत जोड़ो यात्रा । अखिलेश, मायावती और जयंत चौधरी को न्योता । लेकिन तीनों का संभवतः इंकार ? क्यों ? क्या ऐसे होगी विपक्षी एकता ? क्या अभी भी राहुल विपक्ष के नेता के तौर पर स्वीकार्य नहीं ? आशुतोष के साथ चर्चा आशुतोष वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, विवेक देशपांडे और उत्कर्ष सिन्हा !
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।