प्रयागराज में जनवरी में लगने वाले कुंभ मेले की वजह से कई घरों में शहनाइयों की गूँज रुक सकती है जिसके पीछे मुख्य वजह है कुंभ मेले के दौरान आने वाली करोड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़। मुख्य स्नान पर्वों पर आने वाली भारी भीड़ की वजह से ही जिला प्रशासन की ओर से एक लेटर जारी करके विवाह घरों और गेस्ट हाउस मालिकों को चेतावनी दी गयी है जिसमें साफ लिखा है कि कुंभ के मुख्य स्नान पर्वों के दिन औऱ उसके एक दिन पहले व बाद में किसी तरह के कार्यक्रम की बुकिंग न करें।
 
ज़िला प्रशासन की ओर से जारी पत्र मिलने के बाद गेस्ट हाउस संचालक सकते में हैं। कई गेस्ट हाउस संचालकों ने ग्राहकों को बुलाकर उन्हें शादी की बुकिंग कैंसल करने को कहा जिसको लेकर कई लोगों का गेस्ट हाउस संचालकों से झगड़ा भी हुआ।

ज़िला प्रशासन के इस फ़रमान से शादी वाले घरों में हड़ंकप मच गया है। कई परिवारों में तो रिश्ते टूटने की भी ख़बरें हैं। लोग अब अधिकारियो से गुहार लगा रहे कि कोई बीच का रास्ता निकाला जाए ताकि किसी की जोड़ी बनने से पहले न टूटे। लोगों की परशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर नन्दगोपाल गुप्ता ने शासन स्तर पर बात करके जल्द ही कोई रास्ता निकालने को कहा है 

इस ख़बर के मीडिया में आने के बाद ज़िला प्रशासन की ओर से सफ़ाई दी जा रही है। जिलाधिकारी का साफ़ कहना है कि शादी या किसी भी आय़ोजन को रोकने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। उनका कहना है कि गेस्ट हाउस संचालकों से अपील की गई है कि वे मुख्य स्नान पर्वों के दिन और उससे एक दिन पहले और बाद में कोई बुकिंग न करें। इसके साथ ही मेला क्षेत्र जाने वाले रास्तों के अलावा शहर के बाक़ी गेस्ट हाउस में होने वाली शादियों में भी इन तारीखों पर सड़कों पर बारात निकालने व गेस्ट हाउस के बाहर गाड़ियाँ पार्क करने पर रोक रहेगी।