loader

क्रिएटर ने एक बहुत हसीन चीज बनाई है औरत : एम एफ़ हुसैन 

क्रिएटर ने एक बहुत हसीन चीज बनाई है औरत! स्कल्पचर और पेंटिंग में हज़ारों साल से औरत का ज़िक्र आता रहा है। दरअसल,जब मैं डेढ़ साल का था मेरी मां चल बसी थी। मां की कमी के कई रूप हैं। मेरे लिए यह एक गहरा इमोशनल ज़ख़्म रहा। 
श्रवण गर्ग

भगवान विट्ठल (कृष्ण) और रुक्मिणी के पवित्र तीर्थस्थल पंढरपुर (जिसे दक्षिण काशी भी कहते हैं) में 1915 में जन्म लेकर ईसाइयों के मुल्क इंग्लैंड के शहर लंदन में अंतिम सांस लेने वाले हुसैन साहब 95 साल की उम्र तक हमारे बीच उपस्थित रहे। उनकी इतनी लंबी और शानदार ज़िंदगी में कई पड़ाव आए। जिस एक पड़ाव को हम सबसे ज़्यादा खूबसूरत मान सकते हैं वह उस वक्त आया जब वे अस्सी साल के होने जा रहे थे। यह पड़ाव अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का उनकी पेंटिंग्स के रंगों में प्रवेश करने का था। 

‘हम आपके हैं कौन’ फ़िल्म 1994 में रिलीज़ हुई थी। उसके पहले माधुरी की कई बड़ी और सफल फ़िल्में आ चुकी थीं पर इस एक फ़िल्म ने जैसे हुसैन साहब पर कोई जादू-टोना कर दिया था। उन्होंने न जाने कितनी बार यह फ़िल्म देखी होगी! बातचीत में कहा भी : ‘’हम आपके हैं कौन’ कोई क्लासिक फ़िल्म नहीं थी मगर पॉपुलर फ़िल्म की सुपर स्टार वाली बात माधुरी में थी।’’ 

ताज़ा ख़बरें

मुंबई यात्रा के दौरान जब हुसैन साहब से मुलाक़ात हुई वे एक स्टूडियो में ‘गजगामिनी’ की एडिटिंग के काम में लगे हुए थे। बातचीत के दौरान हुसैन साहब ने फ़िल्म की एक-एक फ़्रेम का बखान ऐसे किया जैसे वे ‘गजगामिनी’ में माधुरी के ह्यूमन फॉर्म की रंगों और रेखाओं में व्यक्त की गई बारीकियों को समझा रहे हों। वे माधुरी में स्त्री के कई रूपों का दर्शन करने लगे थे। बातचीत की दूसरी किश्त में मैंने लिखा था कि माधुरी से मिलने के बाद जो आत्मकथा वे लिख रहे थे वह पाँच-छह साल पीछे चली गई।अस्सी साल की उम्र में भी ज़िंदगी को जुनून के साथ जीने की कितनी उत्कंठा उनमें थी समझा जा सकता है। 

पढ़िए हुसैन साहब के साथ कोई पच्चीस साल पहले हुई लंबी बातचीत की तीसरी और आख़िरी किश्त :

‘’मैंने माधुरी को लेकर जब ‘गजगामिनी’ बनाने का फ़ैसला किया तो लोगों ने मुझसे कहा ‘टिंसेल टाउन’ क्यों जा रहे हैं? मगर यह मेरा एक मिशन था। मैंने माधुरी को फ़िल्म में काम करने के लिये तैयार किया। किसी अच्छी चीज से अट्रैक्ट होना बुरी बात नहीं है। माधुरी कमाल की हसीन हैं। अगर आप यह बात मुँह से नहीं कहते तो आप अपने आपको और दूसरों को धोखा देते हैं। 

माधुरी और मैंने मिलकर ‘माधुरी मैकब्यूल’ (मक़बूल?) नाम की कंपनी बनाई। मेरे जिस वर्क में माधुरी होगी, उससे पैसा आएगा। वह पैसा क्रिएटिव वर्क में लगाया जाएगा। हमने सात-आठ महीने में ही एक करोड़ से ज़्यादा जमा कर लिया।
‘गजगामिनी’ माधुरी की वजह से ही पूरी हो सकी। माधुरी पर बेहद दबाव था कि वह फ़िल्म छोड़ दे। मैंने कहा भी कि मैं फ़िल्म छोड़ देता हूँ या रिमोट तरीक़े से डायरेक्ट करता हूँ। आप कहीं भी मेरा नाम मत दीजिए। मगर माधुरी ने हिम्मत दिखाई। फ़िल्म पूरी हुई।
अब मैं ‘गजगामिनी’ को देश-विदेश की यूनिवर्सिटीज़ में दिखाने का कार्यक्रम बना रहा हूँ। साल 1956 में प्रसिद्ध इतालवी फ़िल्म डायरेक्टर Roberto Rossellini भारत आए थे। उनसे मेरी दोस्ती हो गई थी।मैं उनके साथ रोम गया और वहाँ प्रसिद्ध फ़्रांसीसी फ़िल्म मेकर Francois Truffaut से मुलाक़ात हुई। फ़िल्म बनाने के मेरे आइडिए पर Rossellini ने भी मेरा पूरा-पूरा साथ दिया। पेंटिंग इनकम्प्लीट थी। फ़िल्म उसका एक्सटेंशन था।
veteran painter mf hussain birth anniversary - Satya Hindi
हुसैन साहब की आत्मा में बसी ‘मां’ के कुछ रूपों की पेंटिंग।

मैं 1936 में बंबई गया था। वालिद का काम छूट गया था, बड़ी मुश्किल थी। मैं फ़िल्म बनाना चाहता था। हाशिये पर पेंटिंग चलती रही। फ़िल्मों के पोस्टर बनाने से लेकर ‘गजगामिनी’ बनाने तक फ़िल्मों का ऑब्सेशन मुझ पर लगातार हावी रहा। तीन शहर मुझे हमेशा से अट्रैक्ट करते रहे हैं : प्राग (चेकोस्लोवाकिया), जैसलमेर और हैदराबाद। ‘दो कदम और सही’ इन्हीं तीन शहरों और तीन अलग-अलग औरतों  के बारे में फ़िल्म है। फ़िल्म के टाइटिल सांग के मुखड़े से आप फ़िल्म के बारे में अंदाज़ा लगा सकते हैं :

ज़िंदगी हाथ मिला साथ तो चल

उम्र भर साथ रही, दो कदम और सही !

क्रिएटर ने एक बहुत हसीन चीज बनाई है औरत! स्कल्पचर और पेंटिंग में हज़ारों साल से औरत का ज़िक्र आता रहा है। दरअसल,जब मैं डेढ़ साल का था मेरी मां चल बसी थी। मां की कमी के कई रूप हैं। मेरे लिए यह एक गहरा इमोशनल ज़ख़्म रहा। साठ-सत्तर साल बाद जब मैं पंढरपुर गया तो मुझे लगा कि मैं जन्मभूमि में नहीं बल्कि मातृभूमि में आया हूँ। मंदिर के अंदर ही मेरा स्वागत किया गया था। मुझे महसूस हुआ मानों मेरे दादाजी ने मेरे वेलकम के लिए बल्ब लगा रखे हैं। दीवारों में मेरी मां छुपी हुई है ! माँ अभी भी 28 साल की ही है मगर बेटा 80 का हो चुका है ! 28 साल की मां 80 साल के बेटे के सामने अधूरी है। मां-अधूरी ! 

विविध से और ख़बरें

माधुरी के लिए मैंने एक कविता लिखी थी। उसे मैंने ‘मां-अधूरी’ कहा था!  

मुझे पता नहीं मैंने कोई एचीवमेंट किया है! गीता में जैसा कहा गया है, कर्म पर मेरा विश्वास है! चाइनीज़ मास्टर्स 70-80 साल के बाद भी सीखते रहते हैं! दस साल तक तो एक लाइन खींचने की प्रैक्टिस ही वे करते रहते हैं! क्रिएशन की मिस्ट्री आज तक कोई भी नहीं समझ पाया हैं! मुझे मीर तक़ी मीर का एक शेर याद आता है :

यही जाना कि कुछ न जाना हाए

सो भी इक उम्र में हुआ मालूम!

(जन्मदिन पर याद एक शानदार बातचीत की तीसरी और आख़िरी किश्त)

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
श्रवण गर्ग
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विविध से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें