मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट वनतारा इन दिनों चर्चा या बेहतर कहें तो विवाद का विषय बना हुआ है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया है वनतारा पर बात चलती जा रही है। बातें ही केवल नहीं हो रही हैं, सवाल भी उठ रहे हैं। यह सवाल देश-विदेश से उठाए जा रहे हैं। सबसे ताजा मामला वेनेजुएला की एक पत्रिका में छपी रिपोर्ट का है। इस रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी को वेनेजुएला की सरकारी PDVSA का सबसे प्रमुख ग्राहक होने का एक अनोखा बोनस मिलता है। यह बोनस है वेनेजुएला से हजारों जानवरों का उनके जामनगर वाले चिड़ियाघर भेजा जाना। हालाँकि पिछले दिनों आरटीआई को मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला था कि वनतारा भारत की सरकार के अधीन किसी भी चिड़ियाघर का नाम नहीं है।
वनतारा में वेनेजुएला के हज़ारों जानवर! क्यों उठ रहे हैं सवाल?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
वेनेजुएला की एक पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, वनतारा में हजारों जानवर लाए गए हैं। लेकिन इस पर सवाल क्यों उठ रहे हैं? क्या है इस दावे की सच्चाई? जानें पूरी रिपोर्ट।

इस रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि मुकेश अंबानी और वेनेजुएला के बीच यह व्यापार प्राइवेट संस्थाओं के माध्यम से होता है, जिसे दोनों देशों के बीच हुए एक समझौते का संरक्षण मिला हुआ है। इस समझौते को वेनेजुएला के इकोसिस्टम मंत्रालय की स्वीकृति भी मिली हुई है।