loader

अंकिता मामला: किसके आदेश पर चला अभियुक्त के रिजॉर्ट पर बुलडोजर?

उत्तराखंड में बीते दिनों हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में उठे एक सवाल ने सबको हैरान कर दिया है। सवाल यह है कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर आखिर बुलडोजर किसके कहने पर चलाया गया। बताना होगा कि उत्तराखंड में 18 सितंबर से लापता हुई अंकिता भंडारी का शव 24 सितंबर की सुबह मिला था। लेकिन 23 सितंबर की रात को अभियुक्त पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी। 

इस मामले में वनन्तरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। अंकिता इस रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर थी और मौत से कुछ दिन पहले ही उसे यह नौकरी मिली थी। 

अभियुक्त के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलने को लेकर सोशल मीडिया पर धामी सरकार की खूब वाहवाही की गई कि उसने अभियुक्तों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाते हुए यह कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 सितंबर को ट्वीट कर कहा था कि अभियुक्त के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया है। बुलडोजर की कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था। 

ताज़ा ख़बरें

परिजनों ने उठाया सवाल

लेकिन जब अंकिता के परिजनों ने यह सवाल उठाया कि रिजॉर्ट को गिराने से इस मामले के सभी सुबूत खत्म हो चुके हैं। अंकिता के पिता ने कहा कि क्या सुबूत मिटाने के लिए ही इस रिजॉर्ट को गिराया गया था, तब यह सवाल जिंदा हुआ कि आखिर इस रिजॉर्ट को गिराने के लिए बुलडोजर किसने भेजा। इस मामले में बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सवाल उठाए हैं। 

पहले यह कहा गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से इस संबंध में आदेश जारी किया गया। लेकिन यह बात गलत निकली। 

Ankita bhandari murder case demolition of Vanantara resort - Satya Hindi

इस बारे में पौड़ी गढ़वाल जिले के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने ‘द हिंदू’ अखबार से कहा कि राज्य सरकार की कई एजेंसियां हैं जो बुलडोजर की कार्रवाई करती हैं और हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह आदेश किसने दिया था। उन्होंने कहा कि यह आदेश पुलिस, राजस्व विभाग एसडीएम या फिर नगरीय विकास प्राधिकरण की ओर से दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए यह मामला उनके सामने आया और वह इसकी जांच करा रहे हैं। 

‘मेरा कोई लेना-देना नहीं’ 

द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, स्थानीय बीजेपी विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि उन्हें कुछ ग्रामीणों ने बुलडोजर की कार्रवाई के बारे में रात को सूचना दी और मौके पर आने के लिए कहा। जब वह रात के 1:30 बजे मौके पर पहुंचीं तब तक बुलडोजर रिजॉर्ट के बड़े हिस्से को गिरा चुका था।

विधायक ने कहा कि उन्होंने बुलडोजर के ड्राइवर को रोका और उससे पूछा कि उसे ऐसा करने का आदेश किसने दिया है तो ड्राइवर ने बताया कि उसे जिला प्रशासन के एक अफसर का फोन आया था। विधायक ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल जिला प्रशासन के कुछ अफसरों ने मीडिया के जरिए उन पर यह आरोप लगाया है कि बुलडोजर की यह कार्रवाई उनके इशारे पर की गई। उन्होंने कहा कि बुलडोजर की इस कार्रवाई में उनकी कोई भूमिका नहीं है और इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। 

उत्तराखंड सरकार के एक बड़े अफसर ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि जेसीबी के ड्राइवर को यह फोन कॉल पौड़ी गढ़वाल जिले के किसी एसडीएम ने की थी।

अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर अखबार से कहा कि एसडीएम को जिला प्रशासन के एक सीनियर अफसर ने निर्देश दिए थे और इस अफसर को देहरादून से इस संबंध में फोन आया था। उन्होंने बताया कि निर्देशों का पालन करते हुए एसडीएम ने एक स्थानीय पीडब्ल्यूडी अफसर को बुलडोजर की कार्रवाई के लिए आधी रात को फोन किया। पीडब्ल्यूडी के अफसर ने बुलडोजर के ऑपरेटर को ढूंढा और उसका नंबर एसडीएम को भेजा। 

उत्तराखंड से और खबरें

इसके बाद एसडीएम ने बुलडोजर के ड्राइवर को रिजॉर्ट पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। कोटद्वार के पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने कहा है कि पुलिस ने रिजॉर्ट ध्वस्त करने के बारे में आदेश नहीं दिया था। 

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि बुलडोजर चलाने की अनुमति किसने दी यह जांच का विषय है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी रिजॉर्ट पर बुलडोजर किसने चलाया, इसे लेकर सवाल उठाए हैं। 

Ankita bhandari murder case demolition of Vanantara resort - Satya Hindi
लोगों ने किया था प्रदर्शन।

आखिर, इस बात का पता कैसे चलेगा कि देर रात को ही बुलडोजर चलाए जाने का आदेश किसने दिया। बताना होगा कि मामले के सामने आने के बाद उत्तराखंड के लोगों में काफी आक्रोश है और उन्होंने इस रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी ने पुलकित आर्य के पिता डॉ. विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। 

डॉ. विनोद आर्य बीजेपी में ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे और साथ ही यूपी के सह प्रभारी भी थे। अंकित आर्य को तत्काल प्रभाव से पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तराखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें