भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 एक्सप्रेसवे पर उतर कर लड़ने का फैसला किया है और वह इस मामले में समाजवादी पार्टी समेत पूरे विपक्ष को पीछे छोड़ कर तेज़ रफ़्तार से लखनऊ की सरपट दौड़ लगाना चाहती है।
क्या है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 16 Nov, 2021

लखनऊ को ग़ाज़ीपुर से जोड़ने वाला 340 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे क्या है और इसकी शुरुआत कैसे हुई?
सीधे शब्दों में कहें तो बीजेपी ने यूपी चुनाव को ध्यान में रख कर ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की योजना बनाई और इसे पूरा करने की जल्दबाजी में भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे लाव लश्कर और तामझाम के साथ और अंग्रेजी शब्दावली में कहें तो हाई एंड ऑप्टिक्स का इस्तेमाल कर मंगलवार को इसका उद्घाटन भी कर दिया।
पर सबसे पहले हम यह समझने की कोशिश करते हैं कि आख़िर यह पूर्वांचल एक्सप्रेस क्या चीज है।