मशहूर शायर मुनव्वर राना के लखनऊ के उनके घर में अचानक देर रात यूपी पुलिस ने तलाशी ली है। मुनव्वर राना के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस अचानक घर में घुस आई और उसने बिना किसी वारंट दिखाए यह तलाशी ली। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने उन्हें कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। हालाँकि इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक न तो पुष्टि की गई है और न ही इसका खंडन किया गया है। पुलिस की इस कथित कार्रवाई के बारे में कुछ साफ़ तो नहीं है कि यह क्यों की गई, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही मुनव्वर राना के बेटे पर फ़ायरिंग किए जाने को लेकर कार्रवाई की गई है।
बहरहाल, मुनव्वर राना की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राना ने रात में तलाशी लिए जाने को लेकर पुलिस पर 'गुंडागर्दी' करने और महिलाओं के साथ 'अभद्रता' करने का भी आरोप लगाया है।
राना फौजिया के फ़ेसबुक खाते पर साझा किए गए कुछ वीडियो में दिखता है कि कुछ पुलिसकर्मी एक घर में घुसे हैं। वीडियो बनाने वाली महिला सवाल पूछती है कि पुलिस उनके घर में क्यों घुसी है और किसकी इजाज़त से घुसी है? लेकिन इस पर पुलिसकर्मियों की तरफ़ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आती है। वीडियो बनाने वाले कहते हैं कि क्या इस तलाशी के लिए उनके पास कोई सर्च वारंट है? वह सर्च वारंट को दिखाने के लिए कहती हैं, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है।
ऐसे ही शेयर कर गए दूसरे वीडियो में कई महिलाएँ दिखती हैं, कई पुलिसकर्मी और उनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी। एक महिला कहती है कि रात में तलाशी लेने आई पुलिस में सिर्फ़ एक महिला पुलिसकर्मी ही क्यों है? ये वीडियो रात में क़रीब तीन बजे साझा किए गए हैं।
उन वीडियो में से एक वीडियो फौजी राना के ट्विटर हैंडल पर भी सुबह पौने छह बजे अपलोड किया गया है जिसमें पुलिसकर्मियों से बेरोकटोक घर में घुसे जाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
Up police ka atank raat Hamare ghr pe pic.twitter.com/7roZHtSHOp
— Fauzia Rana official (@FauziaRana2) July 2, 2021
इस मामले में 'अमर उजाला' की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूपी पुलिस शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज़ को गिरफ्तार करने के लिए हुसैनगंज के लालकुआं स्थित एफआई टावर ढींगरा अपार्टमेंट में उनके फ्लैट पर पहुँची थी। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी की। उसकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लखनऊ और रायबरेली पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार रात क़रीब 2 बजे की।
तबरेज के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने घर में जमकर तांडव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं से अभद्रता भी की। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार आरोप लगाए गए हैं कि फौजिया राना की बेटी के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया।
एक रिपोर्ट में जिस मुनव्वर राना के बेटे तबरेज मामले में यह कार्रवाई किए जाने की बात की गई है वह मामला 28 जून को हुए हमले से जुड़ा है। तबरेज राना पर दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। फ़ायर किए गए दोनों राउंड की गोलियाँ उनकी गाड़ी में लगी थी। हमलावर वहाँ से भागने में कामयाब रहे थे।
मुनव्वर राणा के पुत्र तबरेज राणा द्वारा खुद पर हमला कराने के #षड्यंत्र का खुलासा, #अवैध_शस्त्र व कारतूस के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार @Uppolice @adgzonelucknow @Igrangelucknow @AmarUjalaNews @Live_Hindustan @JagranNews @JagranNews @News18UP pic.twitter.com/WbEI597zYu
— Raebareli Police (@raebarelipolice) July 2, 2021
अपनी राय बतायें