भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियाँ दूसरे दलों से पहले शुरू कर दी है, अब ये तैयारियाँ निर्णायक स्थिति में पहुँच गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी चुनावों पर रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार को वाराणसी में एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष और राज्य के दूसरे नेता होंगे।
वाराणसी में यूपी बीजेपी की अहम बैठक आज, शाह रहेंगे मौजूद
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 12 Nov, 2021

यूपी चुनाव पर रणनीति बनाने के लिए यूपी बीजेपी वाराणसी में चार दिनों की बैठक कर रही है, इसमें अमित शाह मौजूद रहेंगे।
यह बैठक ऐसे समय होगी जब बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को ही चुनाव में आगे करने उन्हें ही मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश करने की रणनीति बनाई है। हालांकि इस पर अंतिम और औपचारिक निर्णय होना बाकी है, पर योगी के नाम पर मुहर लगने की पूरी संभावना है।
स्वयं शाह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता अभियान शुरू करने के मौके पर कुछ दिन पहले कहा था, "यदि आप नरेंद्र मोदी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं तो 2022 में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं।"
उन्होंने इसके आगे कहा था, "हम यूपी को नंबर एक राज्य बनाएंगे। उत्तर प्रदेश के बिना केंद्र में सरकार नहीं बन सकती, 2014 और 2019 में मोदी सरकार बनाने का सारा श्रेय यूपी की जनता को है।"