उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही छोटे दलों की सौदेबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। अरसे तक बीजेपी की बगलगीर रहने के बाद भी टेढ़े तेवर दिखाती रही निषाद पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनावों में 70 सीटें मांगी हैं और राज्य सरकार में मंत्री पद भी।
यूपी: निषाद पार्टी की ‘सौदेबाज़ी’, मंत्री पद व 70 सीटों की मांग
- उत्तर प्रदेश
- |
- कुमार तथागत
- |
- 21 Aug, 2021

कुमार तथागत
बीजेपी संजय निषाद को विधान परिषद की मनोनीत कोटे की खाली सीट देने के लिए भी तैयार हो गयी है। यूपी में विधान परिषद में मनोनीत कोटे की चार सीटें जुलाई में खाली हुई हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद की मुलाक़ात में मंत्री पद पर तो सहमति बन भी गयी है।
विधान परिषद जाएंगे संजय निषाद
बीजेपी को संजय निषाद को मंत्री बनाने के लिए किसी न किसी सदन का सदस्य भी बनाना पड़ेगा। बीजेपी संजय निषाद को विधान परिषद की मनोनीत कोटे की खाली सीट देने के लिए भी तैयार हो गयी है। यूपी में विधान परिषद में मनोनीत कोटे की चार सीटें जुलाई में खाली हुई हैं। विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे पर आगे बात होगी।