रामराज्य का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दौरान प्रयागराज में हुए कुंभ मेले में सरकारी धन की जमकर लूट हुई है। कुंभ मेले के दौरान निर्माण से लेकर खरीद में धांधली की बात सामने आयी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में पेश की गयी नियंत्रक महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में कुंभ मेले में हुई बंदरबांट का खुलासा किया गया है।
कुंभ मेले में जमकर लूट, कैग की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
- उत्तर प्रदेश
- |
- कुमार तथागत
- |
- 24 Aug, 2021

कुमार तथागत
रिपोर्ट में विभिन्न विभागों से कुंभ के लिए आवंटित बजट पर सवाल खड़ा किया गया है। कुंभ मेला अधिकारी ने अन्य विभागों के बजट खर्चे की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जिससे उस बजट के खर्चे का विवरण ही नहीं मिल सका।
कैग की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष इसे उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बता रहा है, वहीं सत्ताधारी बीजेपी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। प्रदेश सरकार ने कुंभ मेले के लिए 2743.60 करोड़ रुपये आवंटित किए थे जिनमें से जुलाई, 2019 तक 2112 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
कैग की रिपोर्ट में शौचालय निर्माण से लेकर, ट्रैक्टर, ड्रोन विमानों व एलईडी लाईटों की खरीद, टेंट लगवाने और आपदा राहत कोष के इस्तेमाल तक में धांधली उजागर की गयी है।