क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अमेठी में चुनाव हार रहे हैं? इस लोकसभा चुनाव का यह सबसे कठिन सवाल है और इसके बहुत सारे संभावित उत्तर फिजां में हैं। चुनाव के दौरान ही एकाएक केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ने के राहुल गाँधी के फ़ैसले ने इस कौतूहल को और बल दिया। मेरे अमेठी पहुँचने पर इसका सीधा उत्तर तो नहीं मिला पर प्रश्न और बड़ा हो गया। विश्लेषण के लिये यह एक बेहद कठिन सीट है।
क्या अमेठी में चुनाव हार रहे हैं राहुल गाँधी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 3 May, 2019

इस बार लू से सनसनाते अमेठी के खेतों में मुक़ाबला सीधे आमने-सामने है। हर चुनाव में पचास हज़ार से एक लाख वोट तक ले लेने वाली बीएसपी मैदान में नहीं है। सपा ने हर बार की तरह राहुल गाँधी के लिये यह सीट छोड़ दी है। गौरीगंज विधानसभा से उसके विधायक राकेश प्रताप सिंह, राहुल के साथ हैं। लेकिन बाक़ी 4 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं और बीते 4 सालों में बीजेपी का बूथवार संगठन लगातार क़दमताल कर रहा है।