लंबी जद्दोजहद के बाद आख़िरकार उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। बीते काफ़ी समय से ओमप्रकाश राजभर अपने बयानों से बीजेपी को असहज करते रहे हैं। प्रदेश के पूर्वांचल इलाक़े के राजभर समुदाय में अच्छा प्रभाव रखने वाली सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को 39 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान भी कर दिया। राजभर की बीजेपी से नाराज़गी इस कदर दिखी कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के ख़िलाफ़ भी अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं।
राजभर की राहें अलग, यूपी में बीजेपी के ख़िलाफ़ उतारे प्रत्याशी
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 16 Apr, 2019

यूपी में बीजेपी के सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। बीते काफ़ी समय से राजभर अपने बयानों से बीजेपी को असहज करते रहे हैं।