समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) का गठबंधन लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बुरी तरह फ़ेल रहा। अगर वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो गठबंधन के प्रत्याशियों को एक-दूसरे दल के वोट ट्रांसफ़र हुए नज़र आते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उस मत प्रतिशत से कहीं आगे निकल गई और एक तरह से गठबंधन का सफाया हो गया।