कन्नौज रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया।
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) January 11, 2025
35 से ज्यादा मजदूर नीचे दब गए कई मजदूरों की इस घटना में मौत भी हो गई है।
दुखद🥲#कन्नौज #kannauj pic.twitter.com/XmHpRcLWcs
कन्नौज में 13 करोड़ की लागत से बन रहा रेलवे का निर्माणधीन वेटिंग हॉल गिरा, 40 सर अधिक लोगों के दबे होने की खबर दुखद है प्रकृति उन्हें सलामत रखे 🙏
— Aniruddh Singh Vidrohi (@MandalArmyCheif) January 11, 2025
हादसे कि निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही सुश्चित की जाए pic.twitter.com/ymMhYevmFV
जांच का आदेशः पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने कहा कि उसने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। बयान में एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के हवाले से कहा गया है, "जांच टीम में मुख्य अभियंता, योजना और डिजाइन; अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक, इज्जतनगर और रेलवे सुरक्षा बल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त शामिल होंगे।"
अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा था। घटना के बाद दहशत फैल गई और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन भारी मलबे के कारण मदद नहीं कर सके।
अपनी राय बतायें