पूर्व छात्र नेता अच्युतानंद शुक्ला उर्फ़ सुमित की दिल दहलाने वाली हत्या की बातें अभी बंद नहीं हुई थीं कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सर पी. सी. बनर्जी छात्रावास में नृशंस क़त्ल की दूसरी वारदात सामने आयी है। जिसके मृतक होने की पुष्टि हुई है उसका नाम रोहित शुक्ला उर्फ़ बेटू है। इन्हें सुमित शुक्ला का ही शागिर्द बताया जाता है।