राम जन्म भूमि परिसर में बुधवार को होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के मंदिर निर्माण शुभारंभ कार्यक्रम में कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतज़ाम करने का दावा किया है। डीएम एके झा के मुताबिक़ कोविड टेस्ट नेगेटिव पाए गए लोगों की ही ड्यूटी लगाई गई है। वे ही लेाग कार्यक्रम में जा सकेंगे जो टेस्ट में कोविड संक्रमण से मुक्त होंगे। इसके लिए व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं।