लाशों के ढेर। चिताओं की कतार। हर तरफ़ राख। फ़िज़ा में धुएँ का गुबार। और इन सबके दरमियान कराहता लखनऊ।