अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के मौके पर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के 84 कोस में दो दिनों तक तरह-तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इस मौके को भुनाने की योजना बनाई है। सांसद लल्लू सिंह ने क्षेत्र के 151 तीर्थ स्थलों को चुना है, जहाँ दो दिन तक कार्यक्रम चलते रहेंगे। इस दौरान जप, राम चरित मानस का पाठ, दुर्गा सप्तशती व विष्णु सहस्रनाम का पाठ आयोजित किया जाएगा।