बीजेपी उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी और अपना दल के साथ गठबंधन में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बीजेपी के यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सहयोगी रही निषाद पार्टी का गठबंधन अब विधानसभा चुनाव में भी होगा। हालाँकि, गुरुवार को ही मुख्यमंत्री आवास पर हुई कोर कमिटी की बैठक में इस पर मुहर लग गई थी और आज इसकी औपचारिक घोषणा की गई है।