पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए कानपुर में एक बीजेपी नेता को गिरफ़्तार किया गया है। यह गिरफ़्तारी कानपुर हिंसा के चार दिन बाद हुई है। पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद वहाँ हिंसा हुई थी। हर्षित श्रीवास्तव नाम के ट्विटर यूज़र ने पैगंबर मोहम्मद पर भड़काऊ पोस्ट साझा किया था और इसको लेकर हर्षित के ख़िलाफ़ कर्नलगंज पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। उसके ट्विटर बायो में कानपुर के बीजेपी का युवा प्रमुख लिखा हुआ है। हालाँकि उस ट्वीट को अब हटा दिया गया है।
पैगंबर पर पोस्ट के लिए कानपुर हिंसा के 4 दिन बाद बीजेपी नेता गिरफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 7 Jun, 2022
पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कार्रवाई के लिए क्या भारी दबाव में बीजेपी सरकार ने अपने एक नेता को गिरफ़्तार किया है? यदि ऐसा नहीं है तो कानपुर हिंसा के 4 दिन बाद यह गिरफ़्तारी क्यों?

खाड़ी देशों सहित कई अन्य देशों से भारी दबाव का सामना कर रही बीजेपी की केंद्र सरकार पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए अपने दो राष्ट्रीय प्रवक्ताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को निलंबित कर चुकी है। इसके बाद भी इस पर गहमागहमी कम नहीं हो रही है। नूपुर शर्मा पर भी गिरफ़्तारी की तलवार लटकी है क्योंकि महाराष्ट्र में उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की जा चुकी है और उसको लेकर समन भी जारी हो चुका है।