लगातार महिलाओं पर बर्बरता को लेकर सुर्खियों में रहे उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सोमवार सुबह फिर एक महिला ने पुलिस कप्तान के दफ्तर में ख़ुद को आग लगा ली है। इससे पहले शनिवार को फतेहपुर ज़िले में एक युवती के साथ बलात्कार कर उसे जला दिया गया था। पीड़िता को 95 फ़ीसदी जली हालत में कानपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।