मेरठ में दो धार्मिक स्थलों में रुके 19 विदेशी नागरिकों का पता लगने के बाद हड़कंप मच गया है। लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआईयू) के इनपुट के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मेरठ के सरधना और मवाना के धार्मिक स्थलों से ले जाकर इन लोगों को क्वरेंटीन कर दिया है।
कोरोना: मेरठ में 19 विदेशी यात्री क्वरेंटीन, बिना सूचना के धार्मिक स्थलों में रुके थे
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 30 Mar, 2020

मेरठ में दो धार्मिक स्थलों में रुके 19 विदेशी नागरिकों का पता लगने के बाद हड़कंप मच गया है।
जांच और उपचार के लिए ले जाये गये ये सभी विदेशी नागरिक लोगों के जत्थे के साथ मेरठ पहुंचे थे लेकिन इनके धार्मिक स्थल पर रुकने की सूचना प्रबंधकों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन को नहीं दी। अब पुलिस इन्हें ठहराने और सूचना छिपाने वालों के ख़िलाफ़ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। इन सभी के पासपोर्ट और वीजा कब्जे में ले लिये गये हैं। इन विदेशी यात्रियों में इंडोनेशिया, सूडान, जिबूती, केन्या सहित कुछ अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हैं।