अमेरिका से बदहाल हालत में लौटे अवैध भारतीय प्रवासियों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। संसद के अंदर और बाहर विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए प्रदर्शन किया। कुछ सांसदों ने विरोध में हाथों में हथकड़ियां भी पहन रखी थीं।
अमेरिका से घर लौटे अवैध भारतीयों प्रवासियों की कहानियां दर्दनाक हैं। हर एक कि अलग-अलग कहानी है लेकिन सभी को ट्रेवेल एजेंटों ने धोखा दिया है। उन्हें हथकड़ी-बेड़ी में जकड़ा गया और उसे अमृतसर में उतरने पर खोला गया। सिर्फ बच्चों को हथकड़ी-बेड़ी नहीं डाली गई थी।