अमेरिका से हथकड़ी-बेड़ी लगाकर भारत भेजे गये प्रवासी भारतीयों के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा था कि भारतीय नागरिकों को अमेरिका द्वारा अपनाई गई 2012 की नीति के अनुसार हथकड़ी लगाई गई थी। महिलाओं और बच्चों को छूट दी गई। जयशंकर के बाद प्रधानमंत्री ने आपातकाल के दिनों की हथकड़ी-बेड़ी की याद दिलाई। जयशंकर और मोदी के बयानों का मतलब यह था कि अमेरिका ने हथकड़ी-बेड़ी लगाकर जिन प्रवासियों को भेजा वो सही फैसला था। उस पर कोई आपत्ति न की जाय। लेकिन महिलाओं को हथकड़ी न लगाने की जयशंकर की बात को लवप्रीत कौर की कहानी ने झुठला दिया है। पहले विदेश मंत्री का बयान सुनियेः