क्या किसी देश या राज्य में वोट डालने की उम्र वाली जनसंख्या से ज़्यादा मतदाता हो सकते हैं? इस सवाल का जवाब तो सिर्फ़ 'नहीं' में ही हो सकता है, लेकिन राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐसा ही हुआ। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत और शरद पवार की पार्टी की नेता सुप्रिया सुले के साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ियों का दावा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मतदाता सूची भी नहीं दे रहा है।