यदि यातायात नियम इतने सख़्त कर दिए जाएँ कि गाड़ी की क़ीमत से ज़्यादा जुर्माना लगाया जाने लगे तो क्या कहेंगे? ऐसे लोग क्या गाड़ी को छोड़कर नहीं चले जाएँगे?
यह कैसा नया ट्रैफ़िक नियम! हेलमेट-कागजात नहीं थे तो स्कूटी चलाने वाले पर 23 हज़ार जुर्माना। यदि स्कूटी सिर्फ़ 15 हज़ार रुपये की हो तो? यानी जितना जुर्माना लगाया गया उतने की तो गाड़ी भी नहीं है।