हिन्दी को लेकर केंद्र सरकार और तमिलनाडु के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। अब तमिलनाडु के लोकप्रिय एक्टर नेता कमल हासन ने कहा केंद्र सरकार ऐसी कोशिश न करे। हमाले लोगों ने बहुत कुर्बानियां दी हैं। इस विरोध को अब ऐतिहासिक संदर्भ में भी देखे जाने की जरूरत है।
चेन्नई दूरदर्शन के स्वर्ण जयंती समारोह और हिंदी माह के समापन के जश्न वाले कार्यक्रम राज्यपाल आरएन रवि भी शामिल हुए। लेकिन समारोह के दौरान तमिल गान 'तमिल थाई वझथु' की एक पंक्ति को छोड़ दिए जाने पर विवाद हो गया।