सुप्रीम कोर्ट में दसवें दिन सुनवाई में मूल याचिकाकर्ताओं में शामिल गोपाल सिंह विशारद के वकील ने दलील रखी कि भगवान राम का उपासक होने के नाते मेरा वहाँ पर पूजा करने का अधिकार है।
अयोध्या विवाद में सुनवाई में रामलला विराजमान के वकील ने कहा कि अगर जन्मस्थान देवता है, अगर संपत्ति ख़ुद में एक देवता है तो ज़मीन के मालिकाना हक़ का दावा कोई नहीं कर सकता।
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद मामले की सुनवाई में रामलला विराजमान के वकील सी. एस. वैद्यनाथन ने कहा कि विवादित ढाँचे को या तो मंदिर के अवशेषों पर या फिर उसको ढहा कर बनाया गया है।
कोर्ट ने निर्मोही अखाड़ा से पूछा कि क्या आपके पास एटैचमेंट से पहले रामजन्मभूमि के कब्ज़े का मौखिक या दस्तावेज़ी प्रमाण या फिर राजस्व रिकॉर्ड है? अखाड़ा ने कहा कि 1982 में एक डकैती हुई थी और इसमें उन्होंने रिकॉर्ड खो दिया।
राम जन्मभूमि-बाबरी मसजिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा है कि अयोध्या मामले में सुनवाई के लिए वह 2 अगस्त को तारीख़ तय करेगी। तो क्या होगा सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में और क्या आ सकता है फ़ैसला? देखिए 'शीतल के सवाल' में इस मुद्दे के समाधान का क्या है रास्ता।