आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में शुक्रवार को सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस और विपक्षी दल टीडीपी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुई। इन झड़पों में दोनों ओर के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। यह घटना पलनाडु जिले के माचेरला में हुई। हालात को देखते हुए पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।
वाईएसआर कांग्रेस-टीडीपी के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, धारा 144 लागू
- आंध्र प्रदेश
- |
- |
- 17 Dec, 2022
उपद्रव के दौरान कई कारों में आग लगा दी गई और तोड़फोड़ भी की गई। दोनों ओर के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। क्यों हुआ दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में टकराव?

यह घटना उस वक्त हुई जब टीडीपी के कार्यकर्ता माचेरला के पार्टी प्रभारी जुलाकांति ब्रह्मा रेड्डी के नेतृत्व में ‘इधेमी खर्मा’ नाम से आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शन कर रहे थे।
इसी दौरान वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर पत्थर और डंडों से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।