मणिपुर में हालात अब तक ठीक होते नहीं दिख रहे हैं। वहां से अब भी लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं जो कि बताती हैं कि वहां अब भी संघर्ष जारी है। अब खबर सामने आई है कि मैतेई महिलाओं के संगठन मीरा पैबिस की सदस्यों की भीड़ ने मंगलवार की सुबह सेना की हिरासत से 11 बदमाशों को छुड़ा लिया है। 


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक मणिपुर के बिष्णुपुर में सशस्त्र बदमाशों को हिरासत में लिए जाने और उनके पास से हथियारों की जब्ती के बाद मंगलवार की सुबह मीरा पैबिस (मैतेई महिला निगरानीकर्ता) और सुरक्षा बलों के बीच टकराव हुआ है।