जांच एजेंसी ईडी शिवसेना के सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से शनिवार को पूछताछ कर रही है। वर्षा को कुछ दिन पहले पात्रा चॉल री-डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट में कथित रूप से हुए घोटाले के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर समन भेजा गया था। बता दें कि संजय राउत को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वह 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं।