मुंबई में बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दशहरा रैली के जरिए एक-दूसरे पर जमकर हमले किए। उद्धव ठाकरे ने जहां एकनाथ शिंदे को गद्दारों का सरदार कह डाला वहीं एकनाथ शिंदे ने ठाकरे को हिंदुत्व के साथ समझौता करने वाला व्यक्ति बताया।
दशहरा रैली: एक-दूसरे पर जमकर बरसे ठाकरे और शिंदे
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 6 Oct, 2022

शिवसेना में हुई बगावत के बाद से ही ठाकरे और शिंदे गुट आमने-सामने हैं। दशहरा रैली में दोनों ही गुटों ने अपनी ताकत दिखाई।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीकेसी के मैदान में उमड़ा जनसैलाब यह बताने के लिए काफी है कि असली शिवसेना कौन है। शिंदे ने कहा कि मैंने अपने लोगों से कहा था कि मैदान मिलने को लेकर कोई सरकारी दबाव का इस्तेमाल नहीं करना है। हमने पहले शिवाजी पार्क पर रैली करने के लिए अर्जी दी थी लेकिन सरकार का दुरुपयोग नहीं किया।
शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार का रिमोट कंट्रोल कांग्रेस और एनसीपी के हाथ में दे दिया था। दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के विचारों को बचाने के लिए हमने शिवसेना से अलग होने का फैसला किया था।