रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के नामी कारोबारी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी स्वतंत्रता दिवस वाले दिन रिलायंस फाउंडेशन के हरकिशनदास अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके दी गई है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने अफजल नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है और बताया है कि उसने ही अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर फोन कर धमकी दी थी।