रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के नामी कारोबारी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी स्वतंत्रता दिवस वाले दिन रिलायंस फाउंडेशन के हरकिशनदास अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके दी गई है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने अफजल नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है और बताया है कि उसने ही अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर फोन कर धमकी दी थी।
कारोबारी मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी
- महाराष्ट्र
- |
- 15 Aug, 2022
फरवरी, 2021 में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक भी मिल चुका है। क्या वाकई उनकी सुरक्षा को खतरा है?

एनडीटीवी के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि अफजल की दिमागी हालत ठीक नहीं है। मामले की जांच कर रहे अफसरों ने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन की ओर से इस बारे में डीबी मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दी गई है। बताया गया है कि लैंडलाइन नंबर पर फोन कर 3 से ज्यादा बार धमकी दी गई।
एंटीलिया के बाहर मिला था विस्फोटक
फरवरी, 2021 में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने को लेकर खासा हंगामा मचा था। एंटीलिया के बाहर खड़ी एक स्कॉर्पियो कार से जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थीं।